चंद्रपॉल- ब्रेथवेट की जोड़ी का टेस्ट में बवाल, 21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा

Sports Tak Staff
February 62023

वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट मैचों के लिए फिलहाल जिम्बाब्वे के दौरे पर है. 

वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल ने पहले ही मैच में इतिहास बना दिया और देश की तरफ से 336 रनों की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी कर दी.

इस जोड़ी ने डेसमंड हेन्स और गॉर्डन ग्रीनिड्ज की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अब तक वेस्टइंडीज की तरफ से किस किस के नाम सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.

हेन्स और ग्रीनिड्ज ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1990 में 298 रन ठोके थे.

इसी जोड़ी के नाम टेस्ट में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का भी रिकॉर्ड है जो 296 रनों का है. ऐसा साल 1983 में भारत के खिलाफ हुआ था.

वहीं इससे पहले एड्रियन ग्रिफिट और शेरविन कैंपबेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1999 में 276 रन की साझेदारी की थी. 

साल 2014 में क्रिस गेल और काइरन पॉवेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 254 रन बनाए थे.

हालांकि ब्रेथवेट और चंद्रपॉल की जोड़ी 21वीं सदी की पहली ऐसी जोड़ी है जिसने टेस्ट की एक पारी में 100 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की है.

इस लिस्ट में इकलौती नाबाद साझेदारी वाली जोड़ी हेन्स और ग्रीनिड्ज के नाम है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1984 में नाबाद 250 रन ठोके थे.

Next Story