गावस्कर के जोड़ीदार चेतन चौहान का जन्मदिन है और उन्होंने इनके साथ 10 बार टेस्ट क्रिकेट शतकीय साझेदारी निभाई थी.

सुनील गावस्कर के जोड़ीदार खिलाड़ी का जन्मदिन 

चेतन अपने शुरुआती दिनों में वेस्टजोन से खेलते थे और बाद में उन्होंने महाराष्ट्र से रणजी ट्रॉफी खेला. 

चेतन का करियर 

चौहान ने इंडिया इलेवन का प्रतिनिधित्व करते हुए उनके खिलाफ एक मैच खेला। उन्होंने दोनों पारियों में कुंदरन के साथ ओपनिंग करते हुए शून्य और 31 रन बनाए.

भारत इलेवन बनाम इंटरनेशनल इलेवन 

चौहान एक सलामी बल्लेबाज थे, जिन्होंने 40 टेस्ट खेले, 97 की बेस्ट पारी के साथ 2084 रन बनाए. उनके पास टेस्ट शतक नहीं है, और इस लिस्ट में वॉर्न के बाद वह दूसरे स्थान पर हैं.

अनचाहा रिकॉर्ड 

गावस्कर और चौहान के नाम 11 शतके साझेदारी थी. जिसमें 10 ओपनिंग शतकीय साझेदारियां रहीं. 213 रन का सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग स्टैंड 1979 के ओवल टेस्ट में आया.

गावस्कर और चौहान की साझेदारी

आखिरी टेस्ट 

चौहान का आखिरी टेस्ट 1980-81 में न्यूजीलैंड दौरे पर आया था.

चौहान को जुलाई 2020 की शुरुआत में कोविड -19 हो गया था. जिसके चलते 16 अगस्त 2020 को 73 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया.

कोरोना से हुआ निधन 

Follow us on: