स्टार एथलीट अविनाश साबले ने स्टीपलचेज में नया इतिहास बनाकर भारत को एक और सिल्वर मेडल दिला दिया है.

साबले का हल्ला बोल

शनिवार को 3000 मीटर स्टीपल चेज स्पर्धा का सिल्वर मेडल भारत को दिला दिया. अविनाश ने 8:11.20 का समय लेते हुए पदक अपने नाम किया.

3000 मीटर में कमाल

महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले अविनाश ने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ-साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया. अविनाश इस स्पर्धा में कॉमनवेल्थ गेम्स का सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.

नया नेशनल रिकॉर्ड

केन्या के 26 वर्षीय अब्राहम किबिवोत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 8:11.15 का समय लिया जबकि केन्या के ही आमोस सेरेम (8:16.83) को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

केन्या को गोल्ड

ट्रैक एंड फील्ड

बर्मिंघम में जारी इन खेलों में ट्रैक एंड फील्ड का भारत का यह चौथा मेडल है. इससे पहले प्रियंका गोस्वामी (10000 मीटर रेस वॉक, सिल्वर), मुरली श्रीशंकर (लॉन्ग जंप में सिल्वर) और तेजस्विन शंकर (हाई जंप में ब्रॉन्ज) ने कॉमनवेल्थ गेम्स की ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में मेडल जीते हैं.

फौज में हैं अविनाश

अविनाश भारतीय सेना में 5 मेहर रेजीमेंट का हिस्सा रहे हैं. वह सियाचिन, राजस्थान और सिक्किम में भी तैनात रहे हैं.

पिता हैं किसान

अविनाश के पिता का नाम मुकुंद साबले और भाई का नाम योगेश साबले है. इनके पिता एक किसान हैं. अविनाश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के गवर्नमेंट स्कूल से प्राप्त की और पुणे से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया.

11 साल पहले की आर्मी जॉइन

वर्तमान में अविनाश अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में रह रहे हैं. वर्ष 2011 में 12वीं पास करने के बाद इन्होंने आर्मी जॉइन कर ली थी और वहीं से यह स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने लगे

JCO के पद पर हैं तैनात

साबले ने शुरुआत में क्रॉस कंट्री में हिस्सा लिया जिसके बाद उन्होंने लगातार खेलों में हिस्सा लेकर अच्छा प्रदर्शन किया. वर्तमान में अविनाश आर्मी में जूनियर कमीशंड ऑफिसर(JCO) के पद पर नियुक्त हैं.

Follow us on: