ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डीन एल्गर का बड़ा कमाल, ऐसा करने वाले बने 8वें अफ्रीकी बल्लेबाज

December 26, 2022

Neeraj Singh

साउथ अफ्रीका के बैटर डीन एल्गर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. 

डीन एल्गर अब 8वें ऐसे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. 

मैच से पहले एल्गर सिर्फ 24 रन दूरे थे, ऐसे में उन्होंने बिना किसी परेशानी के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. 

ऐसे में चलिए जानते हैं साउथ अफ्रीका के टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 

पांचवें नंबर पर गैरी कर्सटर्न हैं. गैरी कर्सटर्न ने 101 मैचों में कुल 7289 रन बनाए हैं. इनका औसत 45.27 का रहा है.

चौथे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं. एबी डिविलियर्स ने 114 मैचों में कुल 8765 रन बनाए हैं. इनका औसत  50.66 का रहा है.

तीसरे नंबर पर ग्रीम स्मिथ हैं. ग्रीम स्मिथ ने 116 मैचों में 9253 रन बनाए हैं. इनका औसत 48.70 का रहा है.

इसके बाद हाशिम आमला का नाम आता है. हाशिम आमला ने 124 मैचों में कुल 9282 रन बनाए हैं. इनका औसत 46.64 का रहा है. 

इसमें सबसे ऊपर जैक कालिस हैं. जैक कालिस ने 165 मैचों में कुल 13206 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 55.26 का रहा है. 

साल 2022 में बिगड़ा विराट कोहली का टेस्ट का खेल, देखिए आंकड़े

Click Here