दीपक चाहर ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने पावरप्ले में इशान किशन और रोहित शर्मा के विकेट लिए.
दीपक चाहर ने मुंबई के खिलाफ पावरप्ले में 3 ओवर फेंके और 10 गेंद डॉट फेंकी. इसके चलते वे IPL की एक खास लिस्ट में शामिल हो गए.
आईपीएल 2018 के शुरू होने के बाद इस टूर्नामेंट के पावरप्ले में सर्वाधिक खाली गेंद डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दीपक चाहर के नाम 500 डॉट बॉल हो गई.
दीपक चाहर तीसरे बॉलर हैं जिन्होंने 2018 से लेकर अभी तक आईपीएल पावरप्ले में 500 प्लस डॉट बॉल डाली है.
आगे देखिए लिस्ट में सबसे ऊपर कौन हैं और टॉप-पांच में कौन-कौनसे नाम आते हैं.
सबसे ऊपर ट्रेंट बोल्ट का नाम आता है. वे 541 डॉट बॉल डाल चुके हैं. वे अभी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं.
मोहम्मद शमी दूसरे नंबर पर हैं. गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे इस तेज गेंदबाज ने 514 डॉट बॉल डाली हैं.
भुवनेश्वर कुमार चौथे पायदान पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे इस पेसर ने अभी तक 463 डॉट बॉल फेंकी है.
भारत के ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पांचवें पायदान पर हैं. उनके नाम 345 डॉट बॉल हैं. वे अभी आरसीबी में हैं.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');