अर्जेंटीना से कैसे सेमीफाइनल में हारी क्रोएशिया, जानें 5 बड़े कारण 

Sports Tak Staff
December 13, 2022

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को सेमीफाइनल में 3-0 से बुरी तरह हराया. 

मेसी ने इस मैच में जहां एक गोल दागा तो वहीं उन्होंने एक शानदार असिस्ट भी किया. 


अर्जेंटीना के लिए उनके युवा खिलाड़ी जूलियन एल्वारेज ने भी दो बेहतरीन गोल दागे. 



क्रोएशिया के लिए हार का बड़ा कारण अर्जेंटीना का डायमंड (4-4-2) फॉर्मेशन बना. जिसमें मिडफील्ड में क्रोएशिया के तीन तो अर्जेंटीना के चार खिलाड़ी मिडफील्ड में उन पर हावी पड़े. 



मेसी को पेनल्टी देना क्रोएशिया को भारी पड़ा और उन्होंने बेहतरीन गोल दागकर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी थी. 

मेसी को घेरने के चक्कर में क्रोएशिया के खिलाड़ी जूलियन एल्वारेज को नहीं रोक सके और उन्होंने दो गोल करके क्रोएशिया को पीछे धकेल दिया. 

क्रोएशिया का मजबूत डिफेंस इस मैच में कमजोर नजर आया और अर्जेंटीना ने आसानी से उन्हें चकमा दिया. 



क्रोएशिया के स्टार खिलाड़ी लुका मोड्रिच को अर्जेटीना ने घेरकर रखा और उन्हें अटैक करने नहीं दिया. 

टीम इंडिया अगले 90 दिन तीन टीमों के खिलाफ खेलेगी 19 मुकाबले, पूरा शेड्यूल यहां

Click Here

Dhawan's flop show continues, claims unwanted ODI record

Click here