हैरी ब्रुक का धमाल, इंग्लैंड से बाहर ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज 

December 1, 2022

Sports Tak Staff

पाकिस्तान के रावलपिंडी में इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जारी है. 

इस तरह पहले मैच के दूसरे दिन तक इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 657 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. 

ऐसे में इंग्लैंड की तरफ से चार बल्लेबाजों ने पाकिस्तान में शतक लगाया. जिसमें हैरी ब्रुक भी शामिल थे. 

हैरी ने हालांकि 80 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट का ताबड़तोड़ शतक जमाया और एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

हैरी (153 रन) अब इंग्लैंड यानि घर से बाहर इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

हैरी के बाद इसी टेस्ट मैच में 86 गेंदों पर शतक जमाने वाले जैक क्रॉली का नाम जुड़ गया है. 

इसके बाद इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर केविन पीटरसन का नाम शामिल है. जिन्होंने 88 गेंदों पर इंग्लैंड के लिए घर से बाहर तेज शतक जमाया था. 

वहीं 90 गेंदों में एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में शतक जमाने वाले ओली पोप भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

जैक क्रॉली और बेन डकेट ने तोडा 60 साल पुराना रिकॉर्ड, रचा ये इतिहास 

Click Here