टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाज (न्यूनतम 500 रन)

October 27, 2022

SportsTak web

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है.

पहले पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक और अब नीदरलैंड्स के खिलाफ विराट ने एक और अर्धशतक जड़ा.




कोहली ने 44 गेंद पर 62 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.


विराट ने इसी के साथ टी20 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.


इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में न्यूनतम 500 रन की बात करें तो विराट का औसत सबसे ज्यादा है. विराट ने 89.9 की औसत से रन बनाए हैं.



इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन हैं जिनका औसत 44.6 है.



तीसरे नंबर पर जेपी डू्यूमिनी हैं जिनका औसत 40.6 का है.



चौथे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं. जयवर्धने की औसत 39.1 है.





रोहित शर्मा सबसे आखिर में हैं जिनकी औसत 37.7 की है.

Click Here