हॉकी वर्ल्ड कप 2023 से पहले जानिए ये बड़ी बातें

January 12, 2023

Sports Tak Staff 

अब तक 1971 के बाद से विश्व कप के 14 एडिशन में 605 मैच खेले गए हैं.

वर्ल्ड कप के अभी तक के मैचों में कुल 2433 गोल हुए हैं.

विश्व कप में अब तक कुल 26 देश भाग ले चुके हैं. चिली और वेल्स इस विश्व कप में डेब्यू कर रहे हैं तो यह संख्या 28 होने वाली हैं.

भारत, नेदरलैंड्स और स्पेन सभी 14 विश्व कप खेल चुके हैं और इस बार भी खेल रहे हैं. अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान 13 बार खेले हैं.

अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड इस बार भी खेल रहे हैं जबकि चार बार का चैम्पियन पाकिस्तान क्वालीफाई नहीं कर सका.

भारत लगातार दूसरी बार मेजबानी करने वाला पहला देश बना. पिछला विश्व कप 2018 में भुवनेश्वर में खेला गया था. इस बार भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जा रहा है.

ओडिशा सरकार के अनुसार 21000 की क्षमता वाला राउरकेला का बिरसा मुंडा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी मैदान है.

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 16 टीमें 44 मैच खेलेगी जिनमें से 24 भुवनेश्वर में होंगे जबकि राउरकेला में 20 मैच खेले जाएंगे.

पिछली बार बेल्जियम ने फाइनल में नेदरलैंड्स को शूटआउट में हराकर 2018 वर्ल्ड कप जीता था. 

पाकिस्तान चार और ऑस्ट्रेलिया तीन बार विश्व कप जीत चुका है. भारत ने एकमात्र खिताब 1975 में कुआलालम्पुर में जीता था.

ऑस्ट्रेलिया ने 92 मैचों में से 69 मैच जीते हैं. उसकी जीत का प्रतिशत 75 रहा है. उसने सर्वाधिक 305 गोल भी किए हैं.

हॉकी वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गोल वाले खिलाड़ी

Click Here