ICC Women's T20 World Cup : साउथ अफ्रीका के किन तीन स्टेडियम में खेला जाएगा टूर्नामेंट, जानिए सब कुछ
Sports Tak Staff
February 01, 2023 साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है.
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 देशों की टीमों के बीच 23 मैच खेले जाएंगे.
ये सभी 23 मैच साउथ अफ्रीका के किन तीन शहरों के स्टेडियम में खेले जाएंगे. डालते हैं एक नजर :-
साउथ अफ्रीका के केपटाउन में स्थित न्यूलैंड्स मैदान में 23 में से 26 फरवरी को होने वाले फाइनल सहित 12 मैच खेले जाएंगे
सहारा पार्क, न्यूलैंड्स मैदान की क्षमता 25 हजार है और 23 T20I मैचों में चेस करने वाली टीम 15 बार जीती है.
साउथ अफ्रीका के पार्ल में स्थित बोलैंड बैंक पार्क स्टेडियम में 23 में 6 मुकाबले खेले जाएंगे.
बोलैंड पार्क में एक ही टी20 मुकाबला खेला गया और चेस करने वाली टीम जीती है. इसकी दर्शक क्षमता 10 हजार है.
साउथ अफ्रीका के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में 23 में से पांच मैच खेले जाएंगे.
19 हजार फैंस की क्षमता वाले इस स्टेडियम में तीन T20I खेले गए हैं. जिमसें चेस करने वाली टीम दो बार जीती है.
Next Story