ICC वर्ल्ड कप क्वालीफायर में चमका RCB का गेंदबाज, CSK के स्पिनर को पछाड़ रचा इतिहास

Sports Tak Staff
July 09, 2023

भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. 

10 टीमों के बीच होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफायर में 10 टीमों से दो टीमों ने क्वालीफाई किया. 

श्रीलंका और नेदरलैंड ने जहां वर्ल्ड कप 2023 का टिकट हासिल किया. वहीं वेस्टइंडीज पहली बार जगह नहीं बना सकी. 

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज :- 

IPL में RCB और श्रीलंका से खेलने वाले वानिंदु हसरंगा ने सबसे अधिक 22 विकेट हासिल किए. 

20 विकेट IPL में CSK से खेलने वाले अन्य श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा ने चटकाए. जो हसरंगा से पीछे रहे.

19 विकेट 1997 में केन्या के आसिफ करीम ने चटकाए थे. 

19 विकेट बांग्लादेश के मोहम्मद रफीक ने भी 1997 में चटकाए थे. 

19 विकेट यूएई के खुर्रम खान ने भी 2001 में चटकाए थे. 

एशेज के वो एक्टिव गेंदबाज जिनके नाम हैं सबसे ज्यादा विकेट

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');