पाकिस्तान और बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने मिलकर टी20 में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Sports Tak Staff
January 202023

टी20 क्रिकेट के इतिहास में चौथे विकेट के लिए पांच सबसे बड़ी साझेदारी

5 | पर्थ स्कॉर्चर्स के कैमरन बैनक्रॉफ्ट (75) और हिल्टन कार्टराइट (65) ने बीबीएल 2017-18 में सिडनी थंडर के खिलाफ नाबाद 137 रन की साझेदारी की थी.

4 | महाराष्ट्र के योगेश तकावाले (89) और साईराज बहुतुले (64) ने इंटर स्टेट टी20 टूर्नामेंट 2007 में गुजरात के खिलाफ 149 रन की साझेदारी की थी.

3 | ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के हाशिम अमला और ड्वेन ब्रावो ने सीपीएल 2016 में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ 150 रन की साझेदारी की थी. 

2 | बर्मिंघम बियर्स के एडम होसे(119) और डैन मूसली (58*) ने नॉर्थमैपटनशायर के खिलाफ टी20 ब्लास्ट 2020 में 171 रनों की साझेदारी की थी.

1 | फॉर्च्यून बरिशल के शाकिब अल हसन (89 *) और इफ्तिखार अहमद (100 *) ने बीपीएल 2023 में रंगपुर राइडर्स के खिलाफ नाबाद 192 रन की साझेदारी कर दी है.

शाकिब-इफ्तिखार की साझेदारी बीपीएल के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है.

यह इफ्तिखार अहमद का पहला बीपीएल 100 भी था जिसने फॉर्च्यून बरिशल्स को 238/4 बनाने में मदद की. ये बीपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा टोटल है.

एक बार फिर आमने सामने आए मेसी और रोनाल्डो

Read More