टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तकरीबन एक महीने के ब्रेक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में मैच खेला लेकिन एक बार फिर विराट फेल हो गए.

ब्रेक भी नहीं आया काम

विराट शुरुआत से ही लय में नजर नहीं आ रहे थे. इस दौरान उनके बल्ले से कई एड्ज भी निकले. 0 पर ही विराट का कैच छूटा और उन्हें जीवनदान मिला.

लय में नहीं दिखे कोहली

विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा और सस्ते में पवेलियन लौट गए. विराट 35 रन बनाकर लेफ्ट आर्म स्पिनर का शिकार हो गए. 

सस्ते में लौटे पवेलियन

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर भले ही मैच जीत लिया हो लेकिन विराट का न चलना अभी भी फैंस को परेशान कर रहा है. विराट ने 100वें मैच में अपना बड़ा नुकसान कर लिया.

फैंस की बढ़ी टेंशन 

विराट कोहली जब बल्लेबाजी  के लिए उतरे तब उनका टी20 इंटनरेशनल औसत 50.12 का था. लेकिन 35 रन बनाकर आउट होते ही पहली बार करियर में उनका औसत 50 के नीचे आया. अब विराट कोहली का टी20 में औसत 49.53 का हो चुका है. 

टी20 में गिरा एवरेज

वनडे क्रिकेट में कोहली का औसत 50 के ऊपर है लेकिन टी20 में उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है.

वनडे क्रिकेट में औसत है 50 के पार

विराट को हाल ही में टेस्ट में भी झटका लगा था जब उनका औसत 50 के नीचे आया था. विराट का औसत फिलहाल टेस्ट में 49.53 का है.

5 महीने पहले टेस्ट में गिरा था औसत

विराट कोहली के टी20 करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने अब तक कुल 100 मैच खेले हैं. इस दौरान विराट ने 49.89 की औसत से कुल 3343 रन बनाए हैं. 

टी20 करियर

विराट का सर्वोच्च स्कोर 94 नाबाद का है. विराट का स्ट्राइक रेट 137.17 का है. वहीं कोहली के बल्ले से इस दौरान कोई भी शतक नहीं निकला है जबकि उन्होंने 30 अर्धशतक लगाए हैं.

नहीं निकला है एक भी शतक

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद विराट ने तुरंत अपना विकेट भी दे दिया. विराट की इस लापरवाही भरे शॉट को देखने के बाद कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

ट्रोल हो रहे हैं विराट

Follow us on: