बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जानें हेड टू हेड के आंकड़े

Sports Tak Staff
February 42023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा.

भारतीय टीम जहां आईसीसी टेस्ट रैंकिगं में नंबर दो पर है तो ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर काबिज है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1996 में पहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली गई थी.

इससे पहले साल 1947 से लेकर 1992 तक दोनों टीमों के बीच 12 टेस्ट सीरीज में कुल 50 टेस्ट मैच खेले गए थे. 

वहीं साल 1947 से बात करें तो अभी तक दोनों देशों के बीच 27 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 102 टेस्ट मैच हो चुके हैं. जिसमें भारत के नाम 30 जीत तो ऑस्ट्रेलिया ने 43 जीते हैं. जबकि 28 ड्रॉ रहे और एक बेनतीजा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ने 12 सीरीज जीती तो टीम इंडिया ने 10 जबकि पांच सीरीज ड्रॉ रही हैं.

भारत अभी तक कुल मिलाकर 14 टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर चुका है.

अपने घर पर भारत ने 14 में से 8 सीरीज जीती है जबकि चार में उसे हार मिली है. जबकि दो बराबरी पर समाप्त हुईं हैं.

Next Story