IND vs AUS : अहमदाबाद में शतक से कैमरन ग्रीन ने रचा इतिहास, मैक्सवेल के क्लब में हुए शामिल

Sports Tak Staff
March 102023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद में जारी है. 

इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ख्वाजा के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने भी दमदार शतक जड़ा. 

ग्रीन ने जैसे ही शतक पूरा किया. उनका नाम ग्लेन मैक्सवेल के एक ख़ास क्लब में शामिल हो गया. 

भारतीय सरजमीं पर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज :- 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज लेस फेवेल ने 1959-60 में चेन्नई में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 101 रन के साथ पहला शतक जड़ा था. 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज पॉल शीहान ने 1969-70 में कानपुर में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 114 रन की पहली शतकीय पारी खेली थी.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज डीन जोन्स ने 1986-87 में चेन्नई में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 210 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने 2004-05 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 151 रनों के साथ पहला टेस्ट शतक जड़ा था.

ग्लेन मैक्सवेल ने भी 2016-17 में रांची में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 104 रन से पहला टेस्ट शतक जड़ा था. 

इसी लिस्ट में ग्रीन का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने 170 गेंदों में 18 चौके सहित 114 रनों की पारी से टेस्ट करियर का पहला शतक भारत में जड़ा. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');