IND vs AUS : रोहित शर्मा को गिफ्ट देने से लेकर गोल्फ कार से घूमने तक, पीएम मोदी ने क्या-क्या किया? देखें तस्वीरें 

Sports Tak Staff
March 092023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. 

इस टेस्ट मैच के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट के जरिए दोस्ती के 75 साल पूरे होने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहे. 

ऐसे में जानते हैं कि अहमदाबाद टेस्ट मैच शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने किन-किन गतिविधियों में भाग लिया. 

सबसे पहले पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज ने दोनों टीमों के कप्तान को बुलाया और उन्हें ख़ास कैप सौंपी. 

पीएम मोदी ने रोहित शर्मा को जबकि एंथनी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की कैप पहनाई. 

इसके बाद एक ख़ास तरह की गोल्फ कार पर सवार होकर दोनों पीएम ने लैप ऑफ़ ऑनर लगाया. 

दोनों प्रधानमंत्री गोल्फ कार में सवार होकर मैदान को चारों तरफ धूमे और फैंस का अभिवादन भी किया. 

इतना ही नहीं इसी बीच कलाकार फाल्गुनी बेन की परफॉर्मेंस हुई. जिसमें कलाकारों ने गुजराती गरबा भी किया. 

इसके बाद दोनों प्रधानमंत्री अपनी-अपनी टीमों के साथ मैदान में भी नजर आए. 

दोनों टीमों के पीएम ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और फिर राष्ट्रगान समारोह में हिस्सा लिया. 

इस समारोह के बाद दोनों पीएम स्टैंड में चले गए और वहां से मैच का आनंद उठाया. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');