IND vs AUS : विराट कोहली ने दिल्ली में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज छूटे पीछे 

Sports Tak Staff
February 192023

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर से तीन दिन के भीतर दिल्ली टेस्ट मैच में 6 विकेट से हराया. 

इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 

दूसरी पारी में कोहली ने 20 रन बनाए और इस दौरान 25000 रनों के मुकाम को पार किया. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में अब सबसे तेज 25000 रनों के मुकाम को कोहली ने पार किया और सबको पीछे छोड़ दिया. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 25000 रनों के मुकाम को पार करने वाले बल्लेबाज इस प्रकार हैं :-

कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की 549वीं पारी में 25 हजार रनों के मुकाम को पार किया. 

सचिन तेंदुलकर ने 577वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में इस मुकाम को पार किया था. 


रिकी पोंटिंग ने 588वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में इस मुकाम को पार किया था. 


जैक्स कैलिस ने 594वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में इस मुकाम को पार किया था. 


कुमार संगकारा ने 608वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में इस मुकाम को पार किया था. 


महेला जयवर्धने ने 701वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में इस मुकाम को पार किया था. 

Next Story