विलियमसन-लाथम की जोड़ी ने लूटा मेला, 221 रनों की साझेदारी से किया बड़ा करिश्मा

November 25, 2022

Sports Tak Staff

टॉम लाथम की दमदार शतकीय पारी के चलते न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पहले वनडे मैच में 7 विकेट से हराया.

लाथम ने 104 गेंदों पर 145 रनों की नाबाद शत्कीर पारी के दौरान 19 चौके और 5 छक्के जड़े. जिससे न्यूजीलैंड ने 307 रनों के टारगेट को 17 गेंद पहले हासिल कर लिया.

इस बीच विलियमसन और लाथम के बीच विशाल साझेदारी हुई. जिससे इन दोनों की जोड़ी ने रिकॉर्ड बना डाला.

विलियमसन और लाथम के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 221 रन की साझेदारी अब भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी साझेदारी बनी.

2017 में लाथम और रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ 200 रनों की साझेदारी निभाई थी.

2010 में स्कॉट स्टायरिस और रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ 190 रनों की साझेदारी निभाई थी.

1994 में केनेथ रदरफोर्ड और एडम परोरे ने भारत के खिलाफ 180 रन की साझेदारी निभाई थी.

1995 में मार्टिन क्रो और स्टीफन फ्लेमिंग ने 171 रनों की नाबाद साझेदारी भारत के खिलाफ बनाई थी.

FIFA World Cup में मेसी का जलवा, रोनाल्डो के क्लब में हुए शामिल 

Click Here