श्रीलंका के खिलाफ भारत को क्यों मिली हार, जानें 5 बड़े कारण 

January 06, 2023

Sports Tak Staff 

पुणे में खेले जाने वाले दूसरे T20I में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

भारत के लिए अक्षर पटेल ने जहां 24 रन देकर दो विकेट लिए वहीं 31 गेंदों में 65 रन भी बनाए. मगर टीम को जीत नहीं दिला सके.

ऐसे में जानते हैं कि क्यों दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा.

7 नो-बॉल : अर्शदीप सिंह ने पांच नो बॉल फेंकी जबकि उमरान मलिक और शिवम मावी ने एक-एक नो बॉल फेंकी. ये भारत की हार का प्रमुख कारण रहा.

दासुन शनाका : श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने पहले 22 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए और फिर मैच के आखिरी ओवर में दो विकेट हासिल किए.

भारतीय टॉप आर्डर : इशान किशन, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी से सजा भाररतीय टॉप आर्डर एक बार फिर से नाकाम रहा.

कसुन राजिथा: श्रीलंका के तेज गेंदबाज रजिथा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए और भारत को हराने में अहम भूमिका निभाई.

राहुल त्रिपाठी : सूर्यकुमार यादव से उपर डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी को नंबर तीन पर भेजने का फैसला गलत रहा और वह सिर्फ 5 रन ही बना सके.

श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 2 रन से जीता भारत तो पहली बार हुआ ये 'करिश्मा'

Click Here