क्या बांग्लादेश से अंपायर्स ने भारत को जिताया?

November 3, 2022

Shakti Singh


भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में अंपायरिंग का विवाद देखने को मिला. बीसीसीआई और आईसीसी को इसमें घसीटा जा रहा है.

कम से कम तीन ऐसी घटनाएं देखने को मिली जहां पर अंपायर्स के फैसलों पर सवाल उठे. इस पर सोशल मीडिया में काफी बातें हो रही हैं.

सबसे पहले ऐसा भारत की बैटिंग में हुआ. 16वां ओवर हसन महमूद ने फेंका. इस पर विराट कोहली ने अंपायर से नो बॉल देने का इशारा किया.

अंपायर मरे इरेस्मस ने सहमति जताई और नो बॉल का इशारा कर दिया. यह नो बॉल एक ओवर में दो बाउंसर फेंकने के चलते दी गई.

कोहली के कहने के बाद नो बॉल देने पर विवाद हुआ. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर के पास जाकर शिकायत की. करीब 90 सैकंड तक बात हुई लेकिन हुआ कुछ नहीं.

बांग्लादेश की बैटिंग के सातवें ओवर में विराट कोहली कथित तौर पर फेक फील्डिंग करते मिले. अंपायर्स इसे देखने से चूक गए नहीं तो भारत पर 5 रन की पेनल्टी लगती.

तीसरी घटना बारिश के चलते मैच रुकने के बाद हुई. डकवर्थ लुईस से बांग्ला टीम 17 रन से आगे थी. बारिश रुकते ही अंपायर्स ने मैच शुरू करने की हरी झंडी दे दी.

बांग्लादेशी कप्तान इससे सहमत नहीं थे. उन्होंने हाथ से मैदान चैक किया फिर अंपायर्स और रोहित शर्मा से बात की. उनके हावभाव से लग रहा था कि वे कंडीशन से खुश नहीं थे.

इन घटनाओं ने बांग्लादेशी फैंस और प्लेयर्स को नाराज कर दिया. वे घटिया अंपायरिंग और टीम इंडिया का पक्ष लेने के आरोप लगा रहे हैं. 

2015 वर्ल्ड कप के दौरान भी भारत-बांग्लादेश मैच में अंपायरिंग का पंगा हुआ था. तब रोहित शर्मा के सामने कमर से ऊंचाई की नो बॉल देने पर काफी हल्ला मचा था.

Click Here