बारिश ने भारत को रुलाया, बांग्लादेश को कैसे मिलेगा टारगेट

November 2, 2022

Shakti Singh


भारत बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में बारिश आ गई. जानिए अब कैसे टारगेट सेट हो सकता है.

इस मुकाबले में 30 मिनट का अतिरिक्त समय होता है. लेकिन बारिश जारी रही तो फिर जानिए कैसे बांग्लादेश को टारगेट मिलेगा.


दो ओवर्स की कटौती हुई तो बांग्लादेश को 18 ओवर में जीत के लिए 169 रन चाहिए होंगे.

अगर 4 ओवर कटे तो बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवरमें 151 रन चाहिए होंगे और 5 ओवर कटे तो 15 में 142 चाहिए होंगे.


इस मैच में आगे सात ओवर की कटौती हुई तो बांग्लादेश को 13 ओवर में 122 रन बनाने होंगे.


अगर 10 ओवर की कटौती हो गई तो बांग्लादेश के सामने 10 ओवर में 89 रन का लक्ष्य रहेगा.


भारत ने पहले बैटिंग करते हुए केएल राहुल और विराट कोहली की फिफ्टी से छह विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया था. 


बांग्लादेश ने तूफाऩी बैटिंग की और लिटन दास की आतिशी पारी से 7 ओवर में ही 66 रन स्कोरकार्ड पर टांग दिए.


लिटन दास ने 21 गेंद में पचासा जड़ा. उन्होंने बारिश से मैच रोके जाने के समय सात चौके और तीन छक्के लगा दिए थे. 

Click Here