पिछले ऑक्शन भरी तिजोरी, अब निकाले जाने की तैयारी!

November 15, 2022

Sports Tak Staff

IPL 2023 एडिशन की शुरुआत में अभी समय है लेकिन सभी 10 फ्रेंचाइजियां 16 नवंबर को अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर देंगी. 

इसके बाद फैंस को ये जानकारी मिल जाएगी की कागज पर उनकी टीम कैसी दिख रही है. 


लीग में अब तक कुल 5 ट्रेड हो चुके हैं. लेकिन हम आपको आज उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें करोड़ों में खरीदा गया था लेकिन अब उन्हें रिलीज किया जा सकता है. 

केन विलियमसन- केन की कीमत 14 करोड़ है. साल 2022 में उन्होंने सिर्फ 144 रन बनाए थे. ऐसे में इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद अब रिलीज कर सकता है.

मयंक अग्रवाल- पंजाब किंग्स के कप्तानी से मयंक को हटा दिया गया है. उन्हें 14 करोड़ में खरीदा गया था. पिछले सीजन उन्होंने 13 मैचों में 196 रन बनाए.  ऐसे में उन्हें रिलीज किया जा सकता है.

निकोलस पूरन- पूरन को 10.75 करोड़ रुपए में हैदराबाद ने खरीदा था. लेकिन अब इस खिलाड़ी को रिलीज किया जा सकता है. पूरन ने साल 2022 में 14 मैचों में 38.25 की औसत के साथ कुल 306 रन बनाए थे.

जेसन होल्डर- होल्डर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. ऐसे में होल्डर को इस बार रिलीज किया जा सकता है. होल्डर ने 2022 के 12 मैचों में 9.42 की इकॉनमी के साथ कुल 14 विकेट लिए थे.

मार्कस स्टोइनिस- स्टोइनिस को लखनऊ ने 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन स्टोइनिस 11 मैचों में 19.50 की औसत से 156 रन और 11.29 की इकॉनमी से कुल 34 विकेट लिए थे.

ड्वेन ब्रावो-ब्रावो को चेन्नई ने 4.40 करोड़ रुपए में अपना बनाया था. ऐसे में इस ऑलराउंडर 10 मैचों में 11.50 की औसत से 23 रन और 16 विकेट लिए थे.

टी20 वर्ल्ड कप में साल 2021 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Click Here