IPL इतिहास में कौन है 'डेथ ओवर्स' का किंग, सबसे आगे ये भारतीय 

Sports Tak Staff
March 232023

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च से होना है.

चार बार की चैंपियन चेन्नई का सामना सीजन 2023 के पहले मैच में हार्दिक की गुजरात से होगा. 

ऐसे में उन बल्लेबाजों पर डालते हैं नजर, जिन्होंने डेथ ओवर्स (16-20 ओवर) में आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बरसाए.

सीएसके के कप्तान धोनी ने अब तक आईपीएल में डेथ ओवरों में 35.61 की औसत से 3027 रन बनाए हैं.

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में डेथ ओवरों में 25.4 की औसत से 2032 रन बनाए हैं.

आरसीबी के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में डेथ ओवरों में 44.48 की औसत से 1868 रन बनाए हैं.

आरसीबी के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अब तक आईपीएल में डेथ ओवरों में 24.19 की औसत से 1548 रन बनाए हैं.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल में डेथ ओवरों में 24.68 की औसत से 1481 रन बनाए हैं.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');