IPL Auction 2023: क्यों हैरी ब्रूक पर सनराइजर्स हैदराबाद ने लुटाए 13.25 करोड़ रुपए

December 23, 2022

Neeraj Singh

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. 

सनराइजर्स हैदराबाज ने इस खिलाड़ी पर कुल 13.25 करोड़ रुपए लुटाए.

23 साल के ब्रूक उन युवा क्रिकेटर्स की लिस्ट में आते हैं जो धांसू क्रिकेट खेलते हैं. हैरी ब्रूक अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम को पस्त कर सकते हैं.

टी20 क्रिकेट में ब्रूक के आंकड़े काफी शानदार हैं. इस बल्लेबाज ने 99 मैचों में 2432 रन बनाए हैं. इस दौरान बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 148.38 का रहा है.

साल 2022 में इस बल्लेबाज का बल्ला जमकर बोला और यही कारण है कि इस बल्लेबाज को इस सीजन में इतनी कीमत मिली है.

पाकिस्तान सुपर लीग में हम ब्रूक को जलवा पहले भी देख चुके हैं, ऐसे में आईपीएल फैंस को भी कुछ इसी तरह की उम्मीद है.

पीएसएल 2022 में इस बल्लेबाज ने 171.42 की स्ट्राइक रेट और 52.80 की औसत से कुल 264 रन बनाए थे.

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में ब्रूक ने 6 पारी में 163.01 की स्ट्राइक रेट और 79.33 की औसत से कुल 238 रन ठोके थे.

ब्रूक ने सिर्फ इसी फॉर्मेट में कमाल नहीं किया बल्कि इस बल्लेबाज ने टेस्ट में भी 5 पारी में 95.06 की स्ट्राइक रेट और 115.50 की औसत से कुल 462 रन बनाए थे.

टेस्ट में कम नहीं हुआ ऋषभ पंत का जलवा

Click Here