अय्यर का बल्ला बोला

श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी और तीसरे विकेट के लिए ईशान किशन (93) के साथ उनकी 161 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट हराया.

भारत की जीत

इस जीत के साथ टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया.

25 गेंद रहते जीत

मोहम्मद सिराज (10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट पर 278 रन पर रोक दिया.

स्पेशल क्लब में एंट्री

लेकिन इस मुकाबले में मैच विनिंग पारी खेलकर श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के साथ एक खास क्लब में अपनी जगह बना ली है.

वनडे में दूसरा शतक

श्रेयस ने 111 गेंद की नाबाद पारी में 15 चौके जड़ वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया.

कोहली के साथ नाम

अय्यर ने रविवार को 111 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी में 15 चौके लगाए, जिससे वह कोहली के खास क्लब में शामिल हो गए हैं

दूसरे भारतीय

अय्यर कोहली के बाद रांची में वनडे में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने.

विराट कर चुके हैं कमाल

कोहली ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 और 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 139 रन बनाए हैं.

इस वेन्यू पर विराट कोहली के अलावा श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और उस्मान ख्वाजा ने भी शतक लगाया है. अय्यर यहां शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. 

चौथे अय्यर

Click here for more stories