बटलर की तूफानी पारी ने इस मामले में ऑयन मॉर्गन को छोड़ा पीछे, बने नंबर 1

Neeraj Singh

01 November, 2022

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 ग्रुप 1 के मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का तूफान देखने को मिला. 

बटलर ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 47 गेंद पर 73 रन ठोक डाले.




बटलर ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्का लगाया. इस बल्लेबाज ने 155.32 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.

बटलर ने अब इस पारी के साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन को पीछे छोड़ दिया है. बटलर अब इंग्लैंड की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.


बटलर के नाम अब टी20 में इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए 2468 रन हो चुके हैं.


दूसरे नंबर पर ऑयन मॉर्गन हैं जिनके नाम टी20 में इंग्लैंड की तरफ से 2458 रन हैं.



तीसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं. हेल्स के नाम कुल 1940 रन हैं और वो 2000 रन के सबसे करीब हैं.




चौथे नंबर पर डेविड मलान हैं. मलान का बल्ला लगातार चल रहा है. ऐसे में उनके नाम 1748 रन हैं.




जेसन रॉय इस बार की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो पांचवें नंबर पर हैं और उनके नाम 1522 रन हैं.

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

आगे पढ़ें!