टेस्ट कप्तानी को केन ने कहा अलविदा, लेकिन हासिल किए ये कीर्तिमान

December 15, 2022

Neeraj Singh

केन विलियमसन ने टेस्ट कप्तानी को अलविदा कह दिया है और उनकी जगह टिम साउदी को टीम का नया कप्तान बनाया गया है.


केन ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर कई अहम मुकाम हासिल किए. 




केन ने 40 टेस्ट में टीम की कमान संभाली जिसमें उन्हें 22 में जीत, 8 ड्रॉ और 10 हार का सामना करना पड़ा. 



केन के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी खिताब है जो डेब्यू एडिशन में ही उन्होंने जीता था.



कप्तान के तौर पर केन का बल्लेबाजी औसत 57 का था. 



टेस्ट में कप्तान के तौर पर 22 मैचों जीत दर्ज करने वाले केन का औसत इस दौरान 79 का रहा जिसमें उनके नाम 8 शतक थे.



वहीं टेस्ट कप्तान के तौर पर केन ने अपने 11 शतक पूरे किए हैं. 




केन के अलावा जिस कप्तान ने 40 या उससे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी की है उसमें सिर्फ ब्रायन लारा का ही औसत सबसे ज्यादा है जो 57.83 का है.

3 बार नर्वस 90 के शिकार हुए मे पुजारा

Click Here