कुलदीप यादव का बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज 

January 14, 2023

Sports Tak Staff 

सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-4 लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज :- 



4 | दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज़ शम्सी के नाम कुल 129 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हैं, जिसमें टेस्ट में 6, वनडे में 50 और T20I में 73 शामिल हैं।

3 | दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स के नाम टेस्ट में 134 और वनडे में 29 सहित कुल 163 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं.



2 | पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग के नाम टेस्ट में 17, वनडे में 156 और T20I में 7 सहित कुल 180 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हैं।



1 | कुलदीप यादव 200 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर बने, जिसमें टेस्ट में 34, वनडे में 122 और टी20 में 44 विकेट शामिल हैं.

इतना ही नहीं कुलदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले भारत के कुल 10वें गेंदबाज बने.

कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे मैच में तीन विकेट चटकाए थे.

अब कुलदीप अगर 15 जनवरी को होने वाले तीसरे वनडे मैच में दो विकेट और लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर (201 विकेट) को पछाड़ सकते हैं. 

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, 15 साल बाद हुआ ऐसा 

Click Here