फीफा वर्ल्ड कप में कौन हैं गोल करने में सबसे बड़े मददगार

November 18, 2022

Sports Tak Staff

20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज कतर में होगा. पहला मुकाबला कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा.

29 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 64 मुकाबले खेले जाएंगे.

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जान लेते हैं इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक असिस्ट यानी गोल करने में मददगार फुटबॉलर्स के बारे में.

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले सबसे आगे हैं. उन्होंने चार वर्ल्ड कप में 10 असिस्ट किए.

सात बार के बेलॉन डी’ओर विजेता मेसी दूसरे नंबर पर हैं. अर्जेंटीना के इस फुटबॉलर ने चार वर्ल्ड कप में अभी तक छह असिस्ट किए हैं.

2014 वर्ल्ड कप के गोल्डन बूट विजेता कोलंबिया के जेम्स रॉड्रिगेज तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम तीन वर्ल्ड कप में पांच असिस्ट हैं.

कोलंबिया के ही युआन कुआड्राडो फीफा वर्ल्ड कप में पांच बार गोल करने में सहायक बने हैं.

जर्मनी के जानेमाने मिडफील्डर टॉनी क्रूस ने तीन वर्ल्ड कप में चार गोल में मदद की. 2014 वर्ल्ड कप में उनका दबदबा रहा.

Click Here