20वें ओवर में इन स्पिनर्स ने डुबो दी टीम की लुटिया, सबसे आगे पाकिस्तानी

January 04, 2023

Neeraj Singh

हम आपके लिए उन पांच स्पिनर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने 20वें ओवर में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन लुटाए और टीम को हरवा दिया. 

इसमें पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के स्पिनर अब्दुर रज्जाक हैं. रज्जाक ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच हरवाया था.

रज्जाक को अंतिम ओवर में 12 रन पड़े थे. 26 जुलाई 2012 को नीदरलैंड्स के खिलाफ बांग्लादेश का मुकाबला था. 

चौथे नंबर पर रूलोफ वैन डेर मर्वे हैं. मर्वे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी टीम को हरवाया था. 

मर्वे को 25 जून 2019 को जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी ओवर में 12 रन पड़े थे.

तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज हैं. नवाज ने भारत के खिलाफ मैच हरवाया था.

पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज ने 23 अक्टूबर 2022 को भारत के खिलाफ 13 रन लुटाकर मैच गंवा दिया था.

दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी हैं. नबी ने हांगकांग के खिलाफ मैच गंवाया था.

मोहम्मद नबी ने 21 जुलाई 2015 को हांगकांग के खिलाफ आखिरी ओवर  में 16 रन लुटाए थे. इस तरह टीम ने मैच गंवा दिया. 

पहले नंबर पर पाकिस्तान के सईद अजमल हैं. अजमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 मई 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 रन लुटाए थे. 

श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 2 रन से जीता भारत तो पहली बार हुआ ये 'करिश्मा'

Click Here