रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Sports Tak Staff
February 212023

रणजी ट्रॉफी 2023 में सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है.

सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने धांसू प्रदर्शन दिखाया जिसमें सबसे अहम रोल जयदेव उनादकट ने निभाया और टीम को जीत दिला दी. 

सौराष्ट्र के गेंदबाजों के सामने मनोज तिवारी की बंगाल पूरी तरह पस्त दिखी और टीम पूरे मैच में कुछ खास नहीं कर पाई.

ऐसे में हम आपके लिए रणजी ट्रॉफी के उन 5 बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 

5वें नंबर पर केरल के बल्लेबाज सचिन बेबी हैं. 7 मैचों में इस बल्लेबाज ने 83.00 की औसत और 50.15 की स्ट्राइक रेट से कुल 830 रन ठोके. सचिन ने 3 शतक और 3 अर्धशतक अपने नाम किए. 

चौथे नंबर पर दिल्ली के बल्लेबाज ध्रुव शोरे हैं. शोरे ने 7 मैचों में 95.44 की औसत और 65.37 की स्ट्राइक रेट से कुल 859 रन बनाए हैं. शोरे के नाम 3 शतक और 2 अर्धशतक हैं. 

तीसरे नंबर पर बंगाल के बल्लेबाज अनुस्तूप मजूमदार हैं. मजूमदार ने 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने 61.92 की औसत और 52.93 की स्ट्राइक रेट से कुल 867 रन बनाए. बल्लेबाज ने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए. 

दूसरे नंबर पर सौराष्ट्र के बल्लेबाज अर्पित वासवदा हैं. इस बल्लेबाज ने 10 मैचों में 75.58 की औसत और 53.07 की स्ट्राइक रेट से कुल 907 रन बनाए हैं. अर्पित के नाम 3 शतक और 3 अर्धशतक हैं. 

पहले नंबर पर कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं. मयंक ने 9 मैच खेले हैं और 82.50 की औसत और 59.96 की औसत से कुल 990 रन बनाए हैं. मयंक ने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए.

Next Story