सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 

भारत में इन दिनों सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जारी है. जिसमें एक से बढ़कर एक घरेलू खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. 

ऋतुराज गायकवाड़

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने 65 गेंद पर 112 रन ठोक डाले और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

गायकवाड़ जैसा कोई नहीं 

ऋतुराज गायकवाड़ अब महाराष्ट्र से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

शतकवीर

गायकवाड़ ने सर्विसेज के खिलाफ 65 गेंद पर 112 रन की पारी के दौरान 12 चौके और 5 छक्के से ये मुकाम हासिल किया. 

विजय जोल 

गायकवाड़ से पहले विजय जोल ने 2013 में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 109 रन की पारी खेली थी. 

यश नाहर 

विजय जोल के बाद महाराष्ट के यश नाहर का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में साल 2021 में 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी. 
image- insta- @yashnahar_46

निखिल नाइक 

 सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट के निखिल नाइक ने रेलवे के खिलाफ साल 2019 में 95 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
image- twitter- @KolkataKnightRiders

अंकित बावने 

इस लिस्ट में सबसे अंतिम पायदान पर महाराष्ट्र के अंकित बावने का नाम है. जिन्होंने 2017 में 90 रनों की नाबाद पारी गुजरात के खिलाफ खेली थी.
image- insta- @ankeetbawne 

ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो वह IPL में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से सलामी बल्लेबाजी भी करते हैं. 

धोनी के ओपनर 

Click here for more stories