On This Day: जब सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को कहा था अलविदा, फेयरवेल स्पीच सुन पूरा देश हो गया था भावुक

November 16, 2022

Neeraj Singh

आज से 5 साल पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. ये तारीख थी 16 नवंबर 2013.

सचिन उस दौरान अपने करियर का आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे थे. 

सचिन ने उस मैच में 118 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से कुल 74 रन बनाए थे. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये मैच पारी और 126 रन से जीत लिया था.

सचिन ने अपने करियर का पहला टेस्ट मैच 15 नवंबर साल 1989 में खेला था.

वानखेड़े के मैदान पर अपना आखिरी मैच खेलने वाले सचिन की मशहूरता में पूरा स्टेडियम सचिन सचिन चिल्लाने लगा था.

सचिन ने फैंस से कहा था कि, आप बैठ जाईए, मैंने पूरी जिंदगी यहीं बिताई है. ऐसे में मैं भावुक हो जाऊंगा.

सचिन इस दौरान अपने माता-पिता का शुक्रियाअदा किया था और कहा था कि उनके बगैर सबकुछ अधूरा है. उन्होंने कहा था कि उनकी माता ने हर मैच में उनके लिए प्रार्थना की है.

सचिन ने अपने भाई को अजीत को लेकर कहा ता कि, उन्होंने मेरे लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया था. अगर वो नहीं होते मैं क्रिकेट नहीं खेल पाता.

सचिन ने अपनी पत्नी अंजलि का भी शुक्रिया अदा किया था और कहा था कि उन्होंने बच्चों के देखभाल की और मैंने क्रिकेट खेला.

सचिन ने अपने कोच आचरेकर सर को लेकर भी कहा कि, जो आज हूं उन्हीं की वजह से हूं. वो चाहते थे कि मैं हर मैच खेलूं और खूब रन बनाऊं. लेकिन हवा में न उड़ूं.

पावरप्ले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बत्ती गुल, अनचाहे रिकॉर्ड में सिर्फ यूएई से हैं आगे

Click Here