1992 वाले एंगल से पाकिस्तान जीतेगा टी20 वर्ल्ड कप!

November 07, 2022

Sports Tak Staff

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. यह टीम काफी ड्रामेटिक अंदाज में अंतिम-चार में शामिल हुई है.

पाकिस्तान के वर्तमान टी20 वर्ल्ड कप के सफर और 1992 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बीच काफी समानता उभर रही है.

पाकिस्तान को 1992 की तरह ही ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार माना जा रहा है. जानिए 2022 में 1992 वाली कौनसी समानताएं हैं.

2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मेलबर्न में हार मिली. 1992 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही हुआ था.

1992 के वर्ल्ड कप में भी ग्रुप राउंड में पाकिस्तान को भारत ने हराया था. इस बार भी ऐसा ही हुआ है.

2022 की तरह ही 1992 में भी ग्रुप स्टेज के अंत में पाकिस्तान ने लगातार तीन मुकाबले जीते थे.

2022 की तरह ही 1992 में भी पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन सेमीफाइनल में पहुंची थी. साथ ही दोनों बार एक-एक अंक का अंतर था.

1992 में पाकिस्तान की सेमीफाइनल में टक्कर न्यूजीलैंड से हुई थी. इस बार भी ऐसा ही होने जा रहा है. 

1987 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में हराया. 2021 टी20 वर्ल्ड सेमीफाइनल में भी ऐसा ही हुआ था.

1992 से पहले 1987 का वर्ल्ड कप एशिया में हुआ और ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना. 2022 टी20 वर्ल्ड कप से पहले 2021 में एशिया में ही टी20 वर्ल्ड कप हुआ और ऑस्ट्रेलिया जीता.

Click Here