IPL 2022  में जिन बल्लेबाजों से कांपते थे बॉलर, उनकी अब खुली पोल

Sports Tak Staff
May 15, 2023

आईपीएल 2023 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. अब लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले और प्लेऑफ मैच ही खेले जाने हैं. 

आईपीएल 2023 में कई ऐसे बल्लेबाज जो पिछले सीजन में चमके थे वे फेल रहे हैं. इनमें ज्यादातर नाम भारतीय हैं. 

केएल राहुल ने पिछले सीजन 15 मैच में 616 रन बनाए थे. इस बार 9 मैच में 274 रन बना सके. फिर चोटिल होने से बाहर हो गए. 

दीपक हुड्डा ने IPL 2022 में 15 मुकाबलों में 451 रन बनाए. इस खेल से टीम इंडिया में शामिल हुए. इस सीजन 10 मैच में 64 रन ही बना सके.

हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं. पिछले सीजन चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. 15 मैच में 487 रन बनाए थे. इस बार 11 मैच में 281 रन बना सके हैं.

लियम लिविंगस्टन पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. पिछली बार उन्होंने 14 मैच में 182.08 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए. IPL 2023 में 7 मैच में 176 रन जुटा सके हैं. 

सनराइजर्स हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2022 में 14 मैच में 413 रन बनाए. इस बार 11 मैच में 257 रन बना सके. स्ट्राइक रेट भी 129.14 की रही.

रनों के सबसे घटिया रिकॉर्ड से बाल-बाल बची राजस्थान रॉयल्स, जानिए क्या था मामला 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');