रवि शास्त्री की 37 साल पुरानी ऑडी कार एक फिर से सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार हैं. कार की फिर से मरम्मत हुई है.

रवि शास्त्री ने ऑडी 100 नाम की यह कार 1985 में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट टूर्नामेंट में जीती थी. भारत ने पाकिस्तान को हराकर यह खिताब जीता था. 

इस कार की कीमत तब 2100 डॉलर थी. जब यह गाड़ी भारत आई तब इसकी इम्पॉर्ट ड्यूटी माफ कर दी थी. अगर आज की तारीख में ऑडी 100 ली जाए तो इसकी कीमत कंडीशन के हिसाब से 3000 से 7000 डॉलर के आसपास पड़ती है

रवि शास्त्री की कार की मरम्मत रेमंड ग्रुप के गौतम सिंघानिया के गैरेज सुपर कार क्लब में हुई. इसे  तैयार करने में 8 महीने लगे.

इस गाड़ी के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर ऑरिजनल पार्ट्स इकट्ठा किए गए. इसके लिए ऑक्शन साइट और स्क्रेप यार्ड्स का सहारा भी लिया गया. 

गाड़ी के ऑरिजनल कलर के लिए कोड बाहर से मंगाए गए. साथ ही इंजन, वायरिंग और एसी को भी दुरुस्त किया गया.