IND vs AUS: 7 विकेट लेते ही जडेजा का बड़ा कमाल, इस स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल

Sports Tak Staff
February 202023

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट में रविवार को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की लीड ले ली.

रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर अपनी धांसू गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप को हिलाकर रख दिया. 

जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की और 7/42 और 3/68 का गेंदबाजी आंकड़ा हासिल किया. अकेले दम पर ही जडेजा ने कंगारुओं को पानी पिला दिया.

ऐसे में चलिए जानते हैं उन भारतीय गेंदबाजों के नाम जिन्होंने कम ओवरों में टेस्ट की एक पारी में 7 से ज्यादा विकेट लिए हैं. 

टॉप पर रवींद्र जडेजा ही है. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 12.1 ओवर फेंके और 7 विकेट लिए.

इसके बाद आर अश्विन का नंबर आता है. आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2016 में टेस्ट की एक पारी में 13.5 ओवर फेंककर 7 विकेट लिए थे. 

नरेंद्र हिरवानी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1998 में 15.2 ओवरों में टेस्ट की एक पारी में 8 विकेट लिए थे. 


इरफान पठान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2005 में 15.2 ओवरों में टेस्ट की एक पारी में कुल 7 विकेट लिए थे. 


अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में साल 2004 में 17.3 ओवरों में कुल 7 विकेट लिए थे.

Next Story