रोहित शर्मा भारतीय कप्तानों की घटिया रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल
Sports Tak Staff
March 20, 2023 भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों विशाखापटनम वनडे में 10 विकेट से शिकस्त मिली. रोहित की कप्तानी में भारत पहली बार वनडे में इस अंतर से हारा है.
विशाखापटनम में 10 विकेट की हार से रोहित शर्मा भारतीय कप्तानों की एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो गए.
रोहित शर्मा दूसरे ही भारतीय कप्तान हैं जिनके नेतृत्व में टीम को लिमिटेड ओवर्स में दो बार 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार से पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने रोहित शर्मा की टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था.
पहले विराट कोहली लिस्ट में इकलौते भारतीय कप्तान थे. उनके रहते भारत को 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से मात दी थी.
राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की कप्तानी में एक-एक बार भारत लिमिटेड ओवर्स में 10 विकेट से हारा.
मल्टीपल फॉर्मेट को देखा जाए तो कोहली वनडे-टी20 के अलावा टेस्ट में भी कप्तान के तौर पर 10 विकेट से हारे हैं.
टेस्ट में विराट कोहली को 10 विकेट से शिकस्त न्यूजीलैंड के हाथों साल 2020 में वेलिंग्टन टेस्ट में झेलनी पड़ी थी.
सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली भी कप्तान के तौर पर टेस्ट व वनडे में 10 विकेट से शिकस्त झेल चुके हैं.
एमएस धोनी इकलौते भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की लेकिन भारत कभी 10 विकेट से नहीं हारा.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');