रोहित ने ठोके 500 छक्के, निकले सबसे तेज, गेल का रिकॉर्ड खतरे में

December 7, 2022

Sports Tak Staff

भारत को बांग्लादेश के हाथों दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पांच रन से यह मैच हारी.

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने चोटिल होते हुए भी बैटिंग की लेकिन वे टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए.

रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 28 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए. इस दौरान तीन चौके और पांच छक्के लगाए. छक्के लगाकर एक बड़ा कारनामा उन्होंने किया.

रोहित शर्मा के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 सिक्स हो गए हैं. उनसे आगे केवल क्रिस गेल ही हैं.

रोहित शर्मा के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 445 पारियों में 502 सिक्स हैं. गेल ने 551 पारियों में 553 सिक्स लगा रखे हैं.

रोहित के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम आता है. उन्होंने 508 पारियों में 476 सिक्स लगाए हैं.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्लम 474 पारियों में 398 और मार्टिन गप्टिल ने 402 पारियों में 383 सिक्स लगाए हैं.

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 526 पारियों में 359 सिक्स लगाए.

कोहली 8 साल बाद बने ODI ओपनर, जानिए उनके आंकड़े 

Click Here