50 ओवरों के मैच में दोहरा जड़कर सचिन-सहवाग के ख़ास क्लब में शामिल हुए ऋतुराज

November 28, 2022

Sports Tak Staff

सचिन ने ग्वालियर में मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 की पारी खेली. वह लिस्ट ए में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय भी बने थे.

वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 149 गेंदों पर 219 रन बनाए और यह वनडे मैचों में पुरुषों का दूसरा दोहरा शतक था.

शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ए के लिए 150 गेंदों में 248 रनों की पारी खेल डाली थी. 

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में तीन बार (209, 264 और 208) दोहरे शतक की पारी खेली और ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी भी हैं.

संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के सीजन 2018 में गोवा के खिलाफ 212 रन बनाए थे. 

यशस्वी जायसवाल ने साल 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान सिर्फ 17 साल की उम्र में झारखंड के खिलाफ 154 गेंदों में 203 रनों की पारी खेली थी. 

पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी के सीजन 2021 में मुंबई के लिए 152 गेंदो पर नाबाद 227 रन बनाकर इतिहास रचा. 

समर्थ व्यास ने भी इससे पहले मणिपुर के खिलाफ 200 रन बनाए थे. 

उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज कर्णवीर कौशल ने 2018 में सिक्किम के खिलाफ 202 रनों की पारी खेली थी. 

एन जगदीशन की 277 रनों की पारी लिस्ट ए में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है.

इस लिस्ट में 220 रनों की पारी से अब ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी जुड़ गया है.

सचिन तेंदुलकर के मुकाम पर पहुंचे धवन, बतौर कप्तान किया ये करिश्मा

Click Here