300 विकेट और 6000 रन के साथ शाकिब ने रचा इतिहास, हासिल किया ये मुकाम

Sports Tak Staff
March 072023

शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट चटकाए. जिससे बांग्लादेश ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 50 रनों से हराया. 

इस तरह शाकिब ने बांग्लादेश के लिए वनडे में 300 विकेट चटकाने का कारनामा पूरा किया. 

शाकिब ने बल्ले से 71 रन भी बनाए और इतिहास रच डाला.

शाकिब अब वनडे में 300 विकेट चटकाने और 6 हजार रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बने हैं.

ऐसे में चलिए जानते हैं वनडे क्रिकेट में 300 विकेट चटकाने और 6 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम :-

श्रीलंका के ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या ने 445 वनडे मैचों में 323 विकेट और 13,430 रन बनाए.

पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 398 वनडे मैचों में 395 विकेट और 8,064 रन बनाए हैं.

बांग्लादेश के शाकिब भी इस क्लब में जुड़ गए हैं. उनके नाम 227 वनडे मैचों में 300 विकेट और 6,976 रन हैं.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');