फीफा वर्ल्ड कप का स्टेडियम 974 जो गायब होने वाला है!

December 11, 2022

Sports Tak Staff

कतर ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के आयोजन के लिए पानी की तरह पैसा बहाया. उसने आठ नए स्टेडियम तैयार किए. इनमें स्टेडियम 974 सबसे खास रहा.

स्टेडियम 974 में वर्ल्ड कप 2022 के सात मुकाबले खेले गए लेकिन जल्द ही यह स्टेडियम गायब होने वाला है. जानिए क्यों

यह स्टेडियम अलग-अलग रंगों के 974 कंटेनर से बनाया गया था.  974 कतर का इंटरनेशनल डायलिंग कोड भी है. इसे नवंबर 2021 को दुनिया के सामने लाया गया था. 

स्टेडियम 974 टेंपरेरी तौर पर बनाया गया था ताकि लागत में कमी की जा सके. इस स्टेडियम की क्षमता 40 हजार दर्शकों के बैठने की है. 

यह स्टेडियम अरब सागर के किनारे बनाया गया था. ऐसे में समंदरी हवाओं के चलते स्टेडियम में वेंटिलेशन होता और यह ठंडा रहता.

बताया जाता है कि स्टेडियम को हटाकर इसके सामान को अफ्रीका या उरुग्वे भेजा जा सकता है जो 2030 वर्ल्ड कप की मेजबानी की कोशिश कर रहे हैं. 

स्टेडियम 974 फुटबॉल वर्ल्ड कप इतिहास का पहला अस्थायी वेन्यू रहा है. यहां पर 16 दिसंबर को एक फैशन शो होगा फिर इसे हटाया जाएगा.

स्टेडियम 974 फीफा वर्ल्ड कप 2022 का इकलौता वेन्यू था जिसमें कोई एयरकंडीशनर नहीं था. ऐसे में सभी मैच सूर्यास्त के बाद हुए. 

इस स्टेडियम को बनाने में कितना खर्चा आया यह कतर की तरफ से नहीं बताया गया. हालांकि इसमें काम में लिए गए सामान को दोबारा बरता जा सकता है.

शिखर धवन की धमक फीकी पड़ी, बिगड़े आंकड़े

Click Here