टी20 वर्ल्ड कप 

ऑस्ट्रेलिया में इसी माह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होना है और इसके लिए सभी टीमें तैयार हैं. 

कितनी टीमें ले रहीं है हिस्सा?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. जिसमें सुपर-12 चरण से पहले चार स्थानों के लिए क्वालिफाई राउंड खेला जाएगा. 

कब हुई थी शुरुआत?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन साल 2007 में खेला गया था. उस समय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत पहला चैंपियन बना था. 

गेंदबाजों का दमखम 

टी20 क्रिकेट भले ही बल्लेबाजों के लिए जाना जाता है लेकिन इसमें गेंदबाजों ने भी हैट्रिक लेकर अपना दमखम दिखाया है. 

   कितनी लगी हैट्रिक ?

टी20 वर्ल्ड कप के 15 सालों के इतिहास में अभी तक कुल चार हैट्रिक ली गईं हैं. चलिए जानते हैं उन गेंदबाजों के नाम :- 

ब्रेट ली 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 3 गेंदों पर शाकिब अल हसन, मुतर्जा और आलोक कपाली को पवेलियन भेज पहली हैट्रिक जमाई थी. 

कर्टिस कैंपर

साल 2021 में तीन हैट्रिक लगी. इसमें पहली आयरलैंड के कर्टिस कैंपर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ कॉलिन, रियान टेन डोइशे और स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट लेकर पूरी की थी. 

वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 गेंदों पर मार्कराम, बवुमा और प्रेट्रोरिस को भेजकर हैट्रिक ली थी. 

साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप की तीसरी हैट्रिक रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ 20वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर क्रिस वोक्स, मोर्गन और जॉर्डन का विकेट लेकर पूरी की थी. 

कगिसो रबाडा 

Click here for more stories