भारत की इस टीम ने बनाया 50 ओवर क्रिकेट में जीत का महा रिकॉर्ड

November 21, 2022

Sports Tak Staff

तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ कई रिकॉर्ड बनाए. इसमें लिस्ट ए में सर्वोच्च स्कोर से लेकर सबसे बड़ी जीत तक शामिल रही.

नारायण जगदीशन के 277 रन की पारी के बूते तमिलनाडु ने 2 विकेट पर 506 रन बनाए. फिर अरुणाचल प्रदेश को 71 रन पर समेट दिया. 

तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश को 435 रन के अंतर से हराया. यह लिस्ट ए में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट के नाम था. उसने 1990 के डेवॉन को 346 रन हराया था.

2003 में ग्लूसेस्टरशर ने बकिंघमशर को 324 रन से मात दी थी यह जीत का तीसरा सबसे अंतर है.

2021 की विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड ने मध्य प्रदेश को234 रन से हराया था. वह ग्लूसेस्टरशर के साथ तीसरे नंबर पर है.

तमिलनाडु का 506 रन का स्कोर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा है. इस मुकाबले में जगदीशन ने लिस्ट ए में सबसे बड़े निजी स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया.

नारायण जगदीशन ने लगातार पांच मैच में पांच शतक बनाए. ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज है.

Click Here