इन भारतीय महिला क्रिकेटरों ने साल 2022 में लिया संन्यास  वेब 

December 17, 2022

Sports Tak Staff

साल 2022 में महिला टीम इंडिया की कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कहा है. 


इसमें भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे प्रमुख मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने भी क्रिकेट को अलविदा कह डाला.

ऐसे में लिस्ट सामने आई है. जिसमें जानते हैं कि कौन-कौन सी महिला खिलाड़ी अभी तक साल 2022 में संन्यास ले चुकी हैं. 

करुणा जैन
भारत की पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज करुणा ने 40 वनडे पारियों में 29.02 की औसत और 103 के उच्चतम स्कोर से 987 रन बनाए. लेकिन इस साल संन्यास का ऐलान कर डाला.


वनिता 
15 T20I पारियों में 109.09 की स्ट्राइक रेट और 14.40 की औसत से 216 रन बनाने वाली वनिता ने भी संन्यास ले लिया. 



मिताली राज 
पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने 19 टेस्ट पारियों में 699 रन, 211 वनडे पारियों में 7805 रन और 84 टी20I पारियों में 2364 रन बनाकर संन्यास ले लिया. 


रुमेली धर
महिला ऑलराउंडर ने 78 वनडे मैचों में 961 रन बनाए और 63 विकेट लिए. जिसके बाद इस साल क्रिकेट को अलविदा कह डाला.

झूलन गोस्वामी
भारतीय महिला क्रिकेट की महान तेज गेंदबाज झूलन ने 200 वनडे मैचों में 252 विकेट, 12 टेस्ट में 44 विकेट और 67 T20I में 56 विकेट लेकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

BBL में शतक जड़कर मैक्सवेल के क्लब में शामिल हुए क्लार्क 

Click Here