भारत के खिलाफ डेब्यू में 5 विकेट लेना पड़ा है भारी, मर्फी का क्या होगा?

Sports Tak Staff
February 102023

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर टॉड मर्फी ने भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में 5 विकेट लिए. वे 82 रन देकर 5 बल्लेबाज आउट कर चुके हैं. 

टॉड मर्फी दूसरे ही मेहमान स्पिनर हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ डेब्यू में एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है. 

उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के जेसन क्रेजा ने ऐसा कमाल किया था. उन्होंने 2008 में भारत के खिलाफ डेब्यू में 215 रन देकर आठ विकेट लिए थे. 

जेसन क्रेजा ने भी नागपुर में ही डेब्यू किया था. उन्होंने मैच में कुल 12 विकेट लिए थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया को 172 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

क्रेजा का करियर लंबा नहीं चला. वे केवल दो ही टेस्ट खेल सके. उनका आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में रहा.

दो टेस्ट के करियर में जेसन क्रेजा ने 13 विकेट लिए. इनमें से 12 तो भारत के खिलाफ ही आ गए थे. 

जेसन क्रेजा का डेब्यू टेस्ट नवंबर 2008 तो आखिरी टेस्ट दिसंबर 2008 में रहा. वे भी दाएं हाथ से ऑफ स्पिन बॉलिंग करते थे.

जेसन क्रेजा ने करियर में 54 फर्स्ट क्लास मैच खेले. इनमें 114 विकेट लिए. 2013 में वे आखिरी बार इस फॉर्मेट में खेले थे.


टॉड मर्फी भी क्रेजा की तरह ही ऑफ स्पिनर हैं. देखना होगा कि उनका करियर कितना लंबा रहता है?

Click Here