U-19 वर्ल्ड कप की महिला टीम इंडिया में कितना दम, जानें हर खिलाड़ी का हाल 

January 12, 2023

Sports Tak Staff

साउथ अफ्रीका में पहली बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 14 जनवरी से होगा जबकि 29 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा. 



ऐसे में शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया में कितना दम है, चलिए डालते हैं टीम की हर खिलाड़ी पर एक नजर :- 

महिला टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा है. जो भारत के लिए 51 T20I मैचों में 1231 रन जड़ चुकी हैं. 

18 साल की श्वेता सहरावत महिला टीम इंडिया की उपकप्तान हैं और दिल्ली से आने वाली ये धाकड़ बल्लेबाज अंडर-19 वर्ल्ड कप में डेब्यू करेंगी.

भारतीय महिला टीम की प्रमुख खिलाड़ी ऋचा घोष विकेटकीपर हैं और वह अभी तक भारत के लिए 30 T20I मैचों में 427 रन जड़ चुकी हैं. 


जी तृषा दाएं हाथ की बल्लेबाज और लेग ब्रेक गेंदबाज हैं. वह भी अपने प्रदर्शन से धमाल मचाना चाहेंगी. 

मध्य प्रदेश से आने वाली सौम्य तिवारी भी दाएं हाथ की बल्लेबाज और स्पिनर हैं. वह भी अंडर-19 वर्ल्ड कप में डेब्यू करेंगी. 

हरियाण से आने वाली सोनिया मेहदिया दाएं हाथ से बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी करती हैं. 

मुंबई से आने वाली हर्ले गाला भी ऑल राउंडर हैं और गेंद व बल्ले दोनों से अपनी छाप छोड़ना चाहेंगी.

बंगाल से आने वाली ऋषिता बसु टीम में बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के तौरपर शामिल हैं. 

उत्तर प्रदेश से आने वाली 15 साल की सोनम लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और अपनी फिरकी से धमाल मचाना चाहेंगी. 

पटियाला से आने वाली 19 साल की मन्नत कश्यप भी लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. 

उत्तर प्रदेश से आने वाली अर्चना देवी राइट आर्म ऑफ स्पिनर हैं और बल्लेबाजी भी कमाल की करती हैं. 

उत्तर प्रदेश से आने वाली पार्शवी चोपड़ा भी लेग ब्रेक स्पिनर हैं और दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगी. 

बंगाल से आने वाली तीता साधु टीम इंडिया की राइट आर्म तेज गेंदबाज हैं. 

उत्तर प्रदेश से आने वाली फलक नाज भी राइट आर्म तेज गेंदबाज हैं. 

शबनम एमडी महज 15 साल की हैं और आंध्र पददेश से आने वाली इस तेज गेंदबाज को भी वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है. 

सचिन और गावस्कर से जो ना हुआ, वो पृथ्वी शॉ ने मुंबई के लिए करके इतिहास रच डाला 

Click Here