टी20 में 4000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली

November 10, 2022

Sports Tak Staff

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुनहरे फॉर्मे में हैं जहां उनका बल्ला लगातार गरज रहा है.

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में कमाल कर दिया है. वो अब टी20 में 4000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 



विराट कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

विराट को 4000 रन पूरे करने के लिए 42 रन की जरूरत थी. इस दौरान 40 गेंद पर 50 रन पूरा कर उन्होंने ये कमाल कर दिया. 


विराट कोहली साल 2014 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं. 



टी20 इतिहास में विराट रनों के मामले में सबसे आगे हैं. और उनसे पीछे रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल, बाबर आजम और पॉल स्टर्लिंग हैं.




कोहली की स्ट्राइक रेट इस वर्ल्ड कप में 136.40 की है. जबकि उनकी औसत 98.66 की है. विराट ने टूर्नामेंट में 4 अर्धशतक लगा दिए हैं.

विराट ने इस टी20 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में कुल 296 रन बना दिए हैं. विराट का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 82 रन है.

विराट ने इस टूर्नामेंट में कुल 25 चौके और 8 छक्के लगाए हैं.

Click Here