ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है.
November 10, 2022
By Shubham Padney
इसी बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी ड्रीम टीम बनाई है.
ऋषभ पंत ने अपनी ड्रीम टीम में ना तो विराट कोहली और ना ही सूर्यकुमार को रखा है.
पंत ने आईसीसी से बातचीत में उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताए, जिन्हें उनकी ड्रीम टीम में जगह मिली है.
पंत ने पहला नाम जोस बटलर का लिया और कहा कि वह कहीं भी मार सकते हैं. इसलिए मेरी टीम में हैं.
पंत ने लियाम लिविंगस्टोन को भी चुना. उन्होंने कहा कि मुझे लियाम को देखना पसंद है.
गेंदबाजी में ऋषभ पंत ने जसप्रीत बुमराह को चुना और कहा कि बुमराह को बिना सोचे समझे मैंने चुना है.
बुमराह के अलावा ऋषभ पंत ने अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान को चुना है.
अंत में पंत ने ड्रीम टीम में खुद को भी जगह दी है. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्हें जिम्बाब्वे के बाद सेमीफाइनल में भी मौका मिला है.
Click Here