14 साल में इंटरनेशनल डेब्यू, WPL ऑक्शन में बेकद्री हुई तो रिप्लेसमेंट से ली एंट्री, 5 विकेट लेकर किया कमाल

Sports Tak Staff
March 62023

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात जायंट्स की पेसर किम गार्थ ने यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ 5 विकेट लेकर धूम मचाई. 

किम गार्थ ने यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ एक समय 3 ओवर में केवल 16 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था. 

किम गार्थ की बॉलिंग ने गुजरात को यूपी के खिलाफ जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन ग्रेस हैरिस ने मैच छीन लिया.

किम गार्थ को डब्ल्यूपीएल 2023 के ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था. उन्हें डियांड्रा डॉटिन के रिप्लेसमेंट के तौर पर लीग में लिया गया.

किम गार्थ ऑस्ट्रेलिया से आती हैं लेकिन वह इंटरनेशनल क्रिकेट में आयरलैंड के लिए भी खेली हैं. उन्होंने 14 साल 70 दिन की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया.

किम गार्थ के माता-पिता दोनों क्रिकेटर रहे हैं. 2010 से 2019 के बीच किम आयरलैंड के लिए खेली फिर ऑस्ट्रेलिया स्विच कर गईं.

जून 2020 में किम गार्थ को ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम विक्टोरिया ने दो साल का कॉन्ट्रेक्ट दिया. बाद में डब्ल्यूबीबीएल में मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा बनी. 

किम गार्थ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला इंटरनेशनल टी20 मुकाबला दिसंबर 2022 में भारत के खिलाफ खेला. 

किम ने अभी तक 34 वनडे में 448 रन बनाए और 23 विकेट लिए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में 51 मैच में 762 रन बनाने के साथ ही 42 विकेट लिए हैं. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');